Windows क्या है ?


windows एक प्रकार का ऑपरेटिंग सिस्टम है जिसे microsoft ने डेस्कटॉप के लिए बनाया है | windows ऑपरेटिंग सिस्टम अब तक का सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है | क्योंकि यह यूजर फ्रेंडली है तथा उच्च गुणवत्ता के ग्राफ़िक्स का प्रयोग करके किसी भी कार्य को आसानी से संपन्न करता है |
windows logo

जब कंप्यूटर की खोज हुई थी तो उस समय के कंप्यूटर बहुत ही बड़े अकार के होते थे और उन कंप्यूटर का प्रयोग करना यूजर के लिए काफी मुस्किल था क्योंकि उनमे प्रयोग होने बाला ऑपरेटिंग सिस्टम CLI ( Command line interface ) या CUI ( Command user interface ) पर कार्य करते थे | जिनमे ग्राफ़िक्स का प्रयोग नही होता था , जिसके कारण यूजर को प्रत्येक कार्य को command देकर कम्पलीट करना पड़ता था जिसका एक उदहारण DOS ( Disk operating system ) है  |

कंप्यूटर को आसान बनाने के लिए तथा कार्य को आसानी से करने के लिए windows ऑपरेटिंग सिस्टम को बनाया गया जो की पूर्ण रूप से GUI ( Graphical user interface ) पर कार्य करता है| जिसमें हम सिर्फ माउस का प्रयोग करके किसी भी कार्य को सफलतापूर्वक संपन्न कर सकते है |

       windows को microsoft कंपनी द्वारा सन 1968 में खोजा गया था या बनाया गया था | अब तक windows के कई सारे डेस्कटॉप वर्जन आ चुके है |

जैसे :-

Windows Version
Year
Windows  1
1985
Windows 2
1987
Windows 3
1990
Windows 3.1
1992
Windows NT 3.1
1993
Windows NT 3.5
1994
Windows  NT 3.51
1995
Windows 95
1995
Windows 4
1996
Windows 98
1998
Windows 2000
2000
Windows XP
2001
Windows vista
2007
Windows 7
2009
Windows 8
2012
Windows 8.1
2013
Windows 10
2015





























जिनमे से सबसे ज्यादा लोकप्रिय या पसंद किया जाने बाला वर्जन windows XP और windows 7 है | परन्तु 1 जनवरी 2020 से microsoft की तरफ से सभी प्रकार की ऑफिसियल सपोर्ट देना बंद कर दिया गया है | जिससे अब windows का लेटेस्ट वर्जन windows 10 सर्वाधिक प्रयोग किया जा रहा है |


यदि आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो कमेंट करके जरुर बताएं | और अपने मित्रों को शेयर भी करें | धन्यवाद.............